Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र में कुएं में उतरे 4 व्यक्तियों की दम घुटने से मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में कुएं में उतरे 4 व्यक्तियों की दम घुटने से मौत
गोंदिया , गुरुवार, 29 जून 2023 (00:04 IST)
गोंदिया। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बुधवार को प्रत्यक्ष रूप से कुएं में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड में सांस लेने से 4 लोगों की मौत हो गई।प्रथमदृष्टया मौत का कारण कार्बन डाइऑक्साइड में सांस लेना है जो कि कुएं के अंदर मौजूद थी लेकिन मौत के पीछे का उचित कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। यह घटना तिरोदा तालुका के सारंदी गांव की है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तिरोदा तालुका के सारंदी गांव की है जहां खेमराज सथवाने अपने घर में बने कुएं में मोटर ठीक करने के लिए उतरा था।

अधिकारी ने बताया कि जल्द ही उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी और वह बेहोश होकर कुएं में गिर गया। उसके भाई ने मदद के लिए तुरंत पड़ोस से दो लोगों को बुलाया और वो तीनों भी कुएं में उतर गए। अधिकारी ने बताया कि चारों लोगों की मौत हो गई।
 
उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया मौत का कारण कार्बन डाइऑक्साइड में सांस लेना है जो कि कुएं के अंदर मौजूद थी लेकिन मौत के पीछे का उचित कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान खेमराज सथवाने(50), प्रकाश भोनगडे(50), सचिन भोनगडे(28) और महेंद्र राउत(28) के रूप में हुई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगवान राम-सीता के खिलाफ लिखे अपशब्‍द, बसपा के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार