Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा और सोपोर में 4 आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा और सोपोर में 4 आतंकी ढेर
webdunia

सुरेश डुग्गर

, शनिवार, 18 मई 2019 (17:15 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने पुलवामा और सोपोर में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है, वहीं अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे। सोपोर में भी 1 आतंकी मारा गया। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।
 
अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में इस ऑपरेशन को 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की सयुंक्त टीम ने चलाया हुआ है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। इनकी पहचान शौकत अहमद डार, इरफान अहमद और मुज्जफर अहमद के तौर पर हुई।
 
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार देर शाम खराब मौसम के बीच सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को सोपोर के नौपोरा के नायक मोहल्ले में आतंकियों की मूवमेंट की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके आधार पर सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), 179 सीआरपीएफ और एसओजी सोपोर द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घरों की तलाशी भी ली गई और मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया। (file photo)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण का मतदान, मोदी सहित कई दि‍ग्गजों का भविष्य होगा तय