उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक के बैंक खाते में 5 करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इतना ही नहीं 3 महीने के अंदर आए इन रुपयों को एटीएम और चेक के माध्यम से निकाला भी जाता रहा।
खबरों के अनुसार, यहां एक चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक के बैंक खातों में 3 माह में 5 करोड़ रुपयों के लेनदेन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह पैसा एटीएम और चेक के माध्यम से निकाल लिया जाता था।
युवक को इसके लिए हर महीने 15 से 20 हजार रुपए मिलते थे। आरोपी ने युवक के सीधेपन का फायदा उठाते हुए उसको कहा था कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर डालने और रियल स्टेट का काम है। इससे वह हर महीने 20 से 25 हजार रुपए कमा सकता है। केवल उसे सोशल मीडिया पर फनी वीडियो पोस्ट करना है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
(फाइल फोटो)