Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देखते ही देखते जमीन में समा गए 5 लोग, जानिए क्या हुआ फिर इन लोगों का हाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें देखते ही देखते जमीन में समा गए 5 लोग, जानिए क्या हुआ फिर इन लोगों का हाल
, बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (13:29 IST)
जैसलमेर। 'पैरों के नीचे से जमीन खिसकना' कहावत तो खूब सुनी है, लेकिन राजस्थान के जैसलमेर में यह कहावत हकीकत में सामने आ गई। दरअसल, 5 लोग एक पंचर की दुकान पर खड़े थे अचानक सभी जमीन में समा गए। 
 
दरअसल, रेलवे स्टेशन के पास बाबा बावड़ी में मुख्य सड़क पर एक पंचर की दुकान है। इस दुकान के बाहर बरसाती नाला गुजरता है। उस नाले पर पट्‍टी रखकर उसे बंद किया है। इसके चलते पंचर बनवाने के लिए आने वाले लोग वहां खड़े हो जाते है।

जब यह हादसा हुआ, उस समय भी 5 लोग इस पंचर की दुकान के बाहर लगी पट्‍टी पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। पास ही एक बाइक भी खड़ी हुई थी। अचानक पट्‍टी धंस गई। इससे पहले कि कोई कुछ सोच-समझ पाता पांचों लोग जमीन के अंदर गिर गए। इनके ऊपर से मोटर साइकिल भी गिर गई।

नाला सूखा था और ज्यादा गहरा नहीं था। पांचों को चोटें भी आई हैं। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में पांचों लोग खुद ही नाले से बाहर आ गए और बाद में मोटर साइकिल को भी निकाल लिया गया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मारियुपोल में 1000 से अधिक यूक्रेनी नौसैनिकों ने किया आत्मसमर्पण