5 Rohingyas arrested: बांग्लादेश से वैध दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश करने के आरोप में त्रिपुरा में 3 महिलाओं समेत 5 रोहिंग्याओं (Rohingyas) को गिरफ्तार किया गया है। अगरतला पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तरी त्रिपुरा के चुराईबारी क्षेत्र में नियमित जांच के दौरान पुलिस दल ने गुवाहाटी जा रही एक बस को रोका और यात्रियों से अपनी पहचान बताने को कहा कि लेकिन पांचों रोहिंग्या अपनी राष्ट्रीयता का कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए।
चुराबारी थाने के द्वितीय प्रभारी प्रीतिमय चकमा ने बताया कि शुरू में उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान पांचों रोहिंग्याओं ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश के एक शिविर से आए थे और गुवाहाटी के रास्ते हैदराबाद जाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि वे त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के बख्शनगर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके आए हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta