फगवाड़ा (पंजाब)। 4 अज्ञात हथियारबंदों ने शनिवार को नकदी ले जाने वाली वैन से बंदूक के दम पर 50 लाख रुपए लूट लिए। यह घटना यहां के गुरु हरगोविंद नगर में हुई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब बैंक की एक वैन एटीएम में पैसा भरने के बाद दूसरे एटीएम की ओर रवाना हो रही थी। तभी 4 अज्ञात हथियारबंद कार के पास आए और नकदी प्रभारी दीपक कुमार के कनपटी पर बंदूक रख दी और 50 लाख रुपए का बक्सा लेकर मौके से फरार हो गए।
कपूरथला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका धनप्रीत कौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। यह नकदी स्टेट बैंक ऑफ पटियाला से संबद्ध थी।
पिछले 1 माह में यह लूट की दूसरी घटना है। 12 दिसंबर को भी 4 अज्ञात हथियारबंदों ने एक दुकान से 25 लाख रुपए की कीमत के आभूषण लूट लिए थे। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा)