55 वर्षीय रिश्तेदार ने किया बलात्कार
चिकबल्लपुर (कर्नाटक) , गुरुवार, 24 जुलाई 2014 (21:58 IST)
चिकबल्लपुर (कर्नाटक)। चिकबल्लपुर जिले के चिंतामणि तालुका में 18 साल की एक लड़की के साथ 55 साल के उसके एक रिश्तेदार ने कथित रूप से बलात्कार किया।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में लड़की ने गुरुवार को एक शिकायत दर्ज कराई। घटना मंगलवार को हुई थी। लड़की जब अपने घर को लौट रही थी तो आरोपी ने उसे रोक लिया और पत्थर से उस पर प्रहार करके अपराध को अंजाम दिया।पुलिस ने कहा कि रिश्तेदार ने उसे धमकाया कि यदि उसने इस संबंध में किसी को भी कुछ बताया तो वह उसे मार देगा। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। (भाषा)