Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

West Bengal : अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 6 लोगों की मौत, BJP ने NIA जांच की मांग की

Advertiesment
हमें फॉलो करें West Bengal : अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 6 लोगों की मौत, BJP ने NIA जांच की मांग की
बारासात , रविवार, 27 अगस्त 2023 (18:51 IST)
explosion in illegal firecracker factory : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में दत्तापुकुर पुलिस थाना क्षेत्र में नीलगंज के मोशपोल इलाके में कई लोग पटाखा फैक्टरी में काम कर रहे थे। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया विस्फोट का प्रभाव इतना जोरदार था कि पड़ोस के 50 से अधिक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।
 
पुलिस ने बताया कि फैक्टरी के मालिक का बेटा, जो आज सुबह वहां काम कर रहा था, वह भी विस्फोट में मारा गया।
 
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे दंडित किया जाएगा। फिलहाल हम बचाव अभियान चला रहे हैं।
 
पुलिस ने बताया कि इलाके में बचाव और राहत कार्य जारी है और अग्निशमन कर्मी विस्फोट के परिणामस्वरूप लगी आग को बुझाने के लिए काम कर रहे हैं।
 
उसने बताया कि पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी भी मौके पर मौजूद है।
 
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने फैक्टरी के एक मालिक के घर में तोड़फोड़ की।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या फैक्टरी पटाखों की आड़ में बम भी बना रही थी, अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि हमने पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त कर लिया है। हमारी फोरेंसिक टीम जांच कर रही है और जानकारी ले रही है।
 
पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में मई में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में इसी तरह के विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी।
 
रविवार को हुए विस्फोट के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। 
 
भाजपा ने इस घटना की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) से कराने की मांग की जबकि टीएमसी ने भाजपा से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने को कहा।
 
भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि राज्य बारूद के भंडार में तब्दील हो गया है।
 
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की कोई निगरानी नहीं की जा रही है। इन पटाखा फैक्टरी को स्थानीय टीएमसी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।
 
भाजपा ने यह भी दावा किया कि स्थानीय विधायक एवं राज्य के खाद्य मंत्री रथिन घोष के समर्थन से फैक्टरी सुचारू रूप से संचालित की जा रही थी।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने इस घटना की एनआईए जांच की मांग करते हुए कहा कि टीएमसी शासन के तहत, पश्चिम बंगाल बम बनाने की फैक्टरी और आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है और केवल एनआईए जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है।
 
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले साल अवैध पटाखा कारखानों में कम से कम 6 ऐसे विस्फोट हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि अवैध पटाखा कारखानों में हुए विस्फोटों में बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
बाद में पता चला कि इन कारखानों में बम बनाए जा रहे थे। बंगाल में ये बम बनाने का उद्योग टीएमसी, गुंडों और पुलिस की सांठगांठ के कारण फल-फूल रहा है।
 
भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा को अपनी गिद्ध वाली राजनीति बंद करनी चाहिए। वे गिद्धों की तरह हैं जो किसी के मरने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि वे आकर शव को नोच सकें। उन्हें निष्कर्ष पर पहुंचना बंद करना चाहिए और पुलिस को जांच पूरी करने देना चाहिए।
 
भाजपा के आरोप को खारिज करते हुए राज्य के खाद्य मंत्री रथिन घोष ने आरोप लगाया कि अवैध कारखाने के पीछे इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) है।
 
मंत्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्रशासन को इस अवैध फैक्टरी के बारे में कोई जानकारी थी। मैंने सुना है कि मुर्शिदाबाद के आईएसएफ कार्यकर्ता ने यहां एक संपत्ति किराए पर ली थी और अवैध फैक्टरी संचालित कर रहा था।
 
आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि फैक्टरी का मालिक टीएमसी का सदस्य है और उसे वहां फैक्टरी संचालित करने में पूरा संरक्षण प्राप्त है।
 
सिद्दीकी ने कहा कि मालिक टीएमसी का व्यक्ति है और उसे इस अवैध फैक्टरी को संचालित करने में पूरा समर्थन प्राप्त था।
 
 
टीएमसी के राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य सरकार ने एक एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है, जिसने पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई अवैध पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।
 
उन्होंने कहा कि अगर कुछ इकाइयां अभी भी अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं, तब उन्हें भी जल्द ही नष्ट कर दिया जाएगा।’’
 
सेन ने कहा कि कई बार ऐसी पटाखा फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई से स्थानीय लोगों का गुस्सा भी भड़क जाता है क्योंकि हजारों लोग आजीविका के लिए इन पर निर्भर होते हैं। ‘‘लेकिन हम अवैध पटाखों के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं।’’
 
पटाखा निर्माताओं के संगठन 'सारा बांग्ला आतश बाजी उन्नयन समिति' के अध्यक्ष बबला रॉय ने कहा कि अवैध फैक्टरी में प्रतिबंधित हाई-डेसीबल ‘चॉकलेट बम’ या पटाखे बनाए जा रहे थे।   Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी ने की मेघालय के इस शख्‍स की तारीफ, जानिए क्‍या है कारण...