Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP में बारिश का कहर, मकान ढहने से 6 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें UP में बारिश का कहर, मकान ढहने से 6 लोगों की मौत
, गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (19:19 IST)
फतेहपुर। पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। भारी बारिश के चलते जिले में कच्चे मकान और दीवारों के ढहने से बड़े हादसे हो गए, जिसमें मासूम बच्‍चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

खबरों के अनुसार, जिले में मूसलधार बारिश के चलते कच्चे मकान और दीवारों के ढहने के कारण हुए हादसों में 3 मासूम बच्चियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि  6 अन्य लोग घायल हो गए।  भारी बारिश के चलते पहला हादसा कल्याणपुर के महरहा गांव में हुआ, यहां एक कच्चा मकान ढह जाने से मलबे में दबकर 2 साल की मासूम की मौत हो गई।

दूसरा हादसा सुल्तानपुर के दरियापुर गांव में हुआ यहां एक कच्चा मकान ढह जाने से 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई, जबकि तीसरा हादसा ललौली के जजरहा गांव में हुआ, जहां एक मकान की दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं जानीपुर गांव में मकान ढहने से एक और व्‍यक्ति की जान चली गई। हादसे के बाद अब प्रशासन मृतकों और घायलों के परिवारों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दे रहा है

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘मोदी’ सरकार में 7 बड़े फैसले जिन्‍होंने बदल दी देश की दशा और दिशा