Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पश्चिम बंगाल में डेंगू से 6 और लोगों की मौत, अब तक 30 मृत

हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल में डेंगू से 6 और लोगों की मौत, अब तक 30 मृत
कोलकाता , शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (10:13 IST)
dengue in West Bengal: पश्चिम बंगाल में डेंगू (dengue) से 6 और लोगों की मौत होने से इस वर्ष राज्य में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 2 मरीजों की कोलकाता (Kolkata) के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उनमें से एक सॉल्ट लेक से था तथा दूसरा बाघा जतीन का निवासी था।
 
उन्होंने बताया कि 2 लोगों की मौत पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल में और 2 अन्य लोगों की मौत नजदीकी खड़गपुर में हुई। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केरल से लौटे एक प्रवासी मजदूर निपाह से संक्रमित नहीं पाया गया है। उसमें निपाह संक्रमण के जैसे लक्षण देखे गए थे जिसके बाद उसकी जांच कराई गई थी। उन्होंने बताया कि मजदूर का बेलियाघाटा आईडी हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है और उसे तेज बुखार और गले में संक्रमण है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रमेश बिधूड़ी के बयान पर पीएम मोदी से क्या बोले शशि थरूर?