Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से 6 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से 6 लोगों की मौत
, रविवार, 9 अगस्त 2020 (17:31 IST)
देवघर। देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 मजदूरों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक-एक कर सेप्टिक टैंक में उतरे 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
 
खबरों के मुताबिक मरने वालों में 1 मजदूर, एक ही परिवार के तीन सदस्य और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं। घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। 
 
खबरों के अनुसार देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक निजी मकान के नवनिर्मित सेप्टिक टैंक का सेंट्रिंग खोलने और साफ करने के लिए एक मजदूर टैंक में उतरा था, लेकिन थोड़ी देर बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो दूसरा आदमी टैंक में उतरा फिर वो भी बाहर नहीं आया। इस तरह से टैंक में 6 लोग उतर गए लेकिन कोई बाहर नहीं आया। इस तरह परिवार के परिजन और एक मजदूर सहित 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।  
 
स्थानीय लोगों और जेसीबी की सहायता से टैंक में बेहाश पड़े सभी लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। (Symbolic picture)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लद्दाख में LAC पर चीनी सेना के अड़ियल रवैये से फिर तनाव बढ़ा