Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्लैट में सेक्स रैकेट चला रही थी बॉलीवुड अभिनेत्री!

हमें फॉलो करें फ्लैट में सेक्स रैकेट चला रही थी बॉलीवुड अभिनेत्री!
मुंबई , शुक्रवार, 10 जनवरी 2014 (17:33 IST)
FILE
मुंबई। पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के साथ महानगर पुलिस ने अश्लील सीडी और डीवीडी आपूर्ति करने वाले गिरोह के भंडाफोड़ करने का दावा किया है। मुंबई पुलिस ने एक आईएएस के घर छापा मारकर करीब एक लाख सेक्स सीडी बरामद की है। इस फ्लैट में बॉलीवुड एक्ट्रेस मिस्टी मुखर्जी अपने परिवार के साथ रहती है।

जिस वक्त मुंबई पुलिस ने घर पर छापा मारा मिस्टी मुखर्जी अपने ब्वॉयफ्रेंड राकेश कटोरिया के साथ रूम में थी। बताया जाता है कि दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे। 35 साल की मिस्टी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म 'लाईफ की तो लग गई' से की थी। मिस्टी का ब्वॉयफ्रेंड राकेश कटोरिया दिल्ली का रहने वाला है। वह पेश से फैशन डिजाइनर है।

कैसे हुआ भंडाभोड़ जानिए अगले पन्ने पर...


पुलिस ने कहा कि आरोपी चंद्रकांत मुखर्जी (58) और उनके बेटे सम्राट मुखर्जी (30) को ओशिवारा के लोखंडवाला स्थित हाई प्रोफाइल आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया। दोनों अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी के पिता एवं भाई हैं।

ओशिवारा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नासिर पठान ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लोखंडवाला के मीरा टावर में हाई प्रोफाइल भवन के 15वें तल पर गुरुवार दोपहर छापेमारी की जिसके बाद करीब एक लाख अश्लील सीडी और डीवीडी बरामद हुए। इनकी कीमत अभी तक निर्धारित नहीं हुई है।

अगले पन्ने पर, अभिनेत्री का भाई बोला, मैं तो नपुसंक


पुलिस पूछताछ में मुखर्जी परिवार ने बताया कि उन्होंने सेक्स सीडी दक्षिण भारत से खरीदी थी। इनकी कॉपी बनाकर मुंबई और ठाणे के विभिन्न इलाकों में बेचा। मिष्टी के भाई ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों को खारिज कर दिया।

उसका कहना था कि वह डायबिटीज का मरीज है। उसे सेक्स गतिविधियों में कोई रुचि नहीं है। डॉक्टर ने उसे नपुसंक घोषित किया है। उसने देखने के लिए सेक्स सीडी खरीदी थी। राकेश कटारिया उसकी बहन का बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि चचेरा भाई है। (एजेंसियां/ भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi