Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Andhra Pradesh : आंध्रप्रदेश में रिजल्ट आने के 48 घंटे के बाद 9 छात्रों ने की आत्महत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Andhra Pradesh : आंध्रप्रदेश में रिजल्ट आने के 48 घंटे के बाद 9 छात्रों ने की आत्महत्या
, शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (17:28 IST)
हैदराबाद। Andhra Pradesh Exam Results News : आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) से एक खौफनाक खबर सामने आई है। यहां 9 छात्रों ने बोर्ड रिजल्ट में फेल होने के बाद अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी बीती फरवरी में छात्रों द्वारा आत्महत्या (Suicide) करने की घटनाओं पर चिंता जाहिर की थी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के विभिन्न परिसरों में इस साल संदिग्ध आत्महत्याओं में चार छात्रों की मौत हो गई है। 
 
आंध्रप्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate Exam)  के 11वीं और 12वीं के नतीजे बुधवार को जारी किए गए थे। खबरों के मुताबिक परीक्षा में 10 लाख छात्र शामिल हुए थे। खबरों के मुताबिक इनमें 8 छात्रों ने फेल होने और 1 छात्र ने कम नंबर आने के बाद यह कदम उठाया है। 
 
11वीं का उत्तीर्ण छात्र का प्रतिशत 61 और 12वीं का 72 प्रतिशत रहा है। खबरों के मुताबिक बी तरुण (17) ने श्रीकाकुलम जिले में एक ट्रेन (Train) के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जिले के दांदू गोपालपुरम गांव का रहने वाला इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष का छात्र ज्यादातर पेपर में फेल होने के बाद मायूस बताया जा रहा था। मलकापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिनादपुरम में एक 16 वर्षीय लड़की ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। वह विशाखापत्तनम जिले की रहने वाली है। 
 
एक अखिलश्री इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के कुछ विषयों में असफल होने के बाद कथित तौर पर परेशान थी। एक और 18 वर्षीय युवक ने विशाखापत्तनम के कंचारपालम इलाके में अपने आवास पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह इंटरमीडिएट के दूसरे वर्ष में एक विषय में फेल हो गया था। ऐसे ही राज्य के विभिन्न इलाकों से कई मामले सामने आए हैं। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मन की बात' सम्मेलन में महिला ने दिया बेटे को जन्म, पटनायक ने बनाई 100वीं कड़ी पर रेत कलाकृति