Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सड़क किनारे खड्ड में गिरा ट्रक, 9 प्रवासी मजदूरों की मौत

हमें फॉलो करें सड़क किनारे खड्ड में गिरा ट्रक, 9 प्रवासी मजदूरों की मौत
, मंगलवार, 19 मई 2020 (14:49 IST)
भागलपुर। बिहार के नौगछिया के खरीक थाना अंतर्गत अम्भो चौक के निकट मंगलवार को एक ट्रक के अनियंत्रित होकर एक खड्ड में पलट जाने से ट्रक पर सवार 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। नौगछिया पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने बताया कि घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को ट्रक से बाहर निकाल लिया गया है।
मंगलवार की सुबह घटना उस वक्त हुई, जब विपरीत दिशा से आ रही एक बस से बचने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खड्ड में पलट गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दरभंगा से बांका जा रही बस में सवार कुछ लोग घायल हो गए थे। स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद वे आगे की यात्रा पर रवाना हो गए हैं।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त ट्रक पश्चिम बंगाल से बिहार के कटिहार जिले होते हुए आया था। हादसे के बाद से ट्रक का चालक और खलासी फरार है। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों ने साइकल से कोलकाता से 6 दिन पहले अपनी यात्रा शुरू की थी और वे रास्ते में ट्रक में सवार हुए होंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ मजदूरों की पहचान उनके पहचान पत्र से हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Update: दिल्ली में कोरोना से 166 की मौत, 10554 संक्रमित