बहराइच (उप्र)। मुंबई से मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम मेटाडोर शुक्रवार सुबह लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार 1 मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तथा 31 अन्य मजदूर घायल हो गए।
लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपए व गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर स्थित थाना फखरपुर अंतर्गत मदन कोठी के निकट महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम मेटाडोर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर बगल में पेड़ से टकरा गई। हादसे में डीसीएम में सवार यात्रियों में से 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान बहराइच जिले के थाना रिसिया अंतर्गत हुसैनपुर निवासी गुलाम जिलानी (28) की मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि सभी घायल बहराइच जिले के निवासी हैं। (भाषा)