हैदराबाद। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक किसान ने अपने खेत में सनी लियोनी की एक फोटो लगा दी थी। चेंचू रेड्डी नाम के इस किसान का मानना था कि लोगों की बुरी नजर लग जाने के चलते पिछले कई सालों से उन्हें खेती में नुकसान हो रहा था लेकिन सनी लियोनी की फोटो लगाने के बाद न तो उनके खेत से सब्जियों की चोरी हुई और न ही उन्हें नुकसान हुआ।
एक अंग्रेजी के टेबलॉयड से बात करते हुए चेंचु ने बताया, 'पिछले कई सालों से खेत में अच्छी पैदावार नहीं होने के चलते बहुत नुकसान हो रहा था। फसल लगने के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक रहता था लेकिन फिर धीरे-धीरे सारी फसल खराब हो जाती। एक दिन अचानक मेरे दिमाग में यह बात आई कि मेरा खेत सड़क के पास में ही है। सभी आने-जाने वाले लोग इसे देखते हुए जाते हैं और संभव है कि उनकी बुरी नजर मेरी फसल पर भी पड़ती हो।'
इस समस्या से बचने के लिए चेंचु कुछ अलग करना चाहते थे ताकि लोगों का ध्यान उनकी फसल पर न जाए। वे एक साइबर कैफे गए और ऐसी फोटो के बारे में पूछा जिससे लोगों का ध्यान भटक जाए। साइबर कैफे वाले ने उन्हें सनी लियोनी का बड़ा सा फ्लेक्स पकड़ा दिया। इस फ्लेक्स पर सनी लियोनी की तस्वीर थी। साथ ही इस पर तेलुगू में लिखा था 'मुझे देखकर जलो मत।'
आमतौर पर खेतों में लगी फसल को बुरी नजर, पशु-पक्षियों और जानवरों से बचाने के लिए कोई डरावनी सी शक्ल वाला एक बिजूका लगा दिया जाता है। लेकिन चेंचू ने किसी बिजूके के स्थान पर सनी लियोनी की तस्वीर को प्राथमिकता दी।
अब कहा जा रहा है कि चेंचु फिर से चर्चा में हैं। एक प्रसिद्ध अंग्रेजी दैनिक से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'दस एकड़ में फैले मेरे खेत में इस बार बहुत बढ़िया पैदावार हुई है। मेरे खेत में लगी फसल बेकार में लोगों का ध्यान खींच रही थी। ये फ्लेक्स लगाते ही लोगों का ध्यान खेत से भटक गया और मेरी खेती भी बढ़िया हो गई। मतलब मेरी ट्रिक काम कर गई।'
अभी तक तो लोग सनी लियोनी को एक अभिनेत्री के तौर पर जानते थे लेकिन चेंचू के प्रयोग से यह भी पता लग गया कि वे इससे भी कुछ अधिक हैं। शायद सनी को भी पता नहीं होगा कि वे कितनी तरह से लोगों का भला कर रही हैं। संभव है कि चेंचू के बाद कोई और उनकी तस्वीर का नया प्रयोग कर डाले।