A house caught fire due to cylinder explosion in Gangtok: सिक्किम की राजधानी गैंगटोक में सोमवार को एक घर में सिलेंडर फटने से आग लग गई। हालांकि बारिश होने के कारण आग ज्यादा नहीं फैल पाई। लेकिन, हादसे के बाद एमजी रोड से देवरली की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लग गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैंगटोक के शीशा गोलाई एरिया में चार सिलेंडर फटने से भीषण आग गई। आग लगने के बाद एमजी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लंबे समय इलाके में जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे।
जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर एक लकड़ी के मकान में रखे थे। सिलेंडर में हुए धमाके के बाद मकान धू-धू करके जलने लगा।