उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना नजीराबाद के अंतर्गत बुधवार को एक महिला पुलिस वालों से भिड़ गई। दअरसल, महिला चेकिंग से इतना नाराज हो गई कि उसने वहां मौजूद हर पुलिस वाले को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
महिला की दबंगता को देखकर मौके पर मौजूद पुलिस वाले भी चुपचाप किनारे हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते बुधवार की सुबह मरियामपुर चौराहे पर भी पुलिस पूरी मुस्तैदी से गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी।
इसी बीच, वहां एक गाड़ी जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी, उसे रोककर पहले तो चालान काटा, उसके बाद पुलिस उस गाड़ी के शीशे पर लगी काली फिल्म को उतारने लगी। बस, फिर क्या था, उस गाड़ी में बैठी महिला भड़क गई और पुलिस वालों को भला-बुरा कहने लगी।
महिला इतने आवेश में आ गई कि उसने पुलिस वालों के सामने रिवॉल्वर उठाने और गोली मारने की बात कह डाली। महिला पुलिस वालों को गालियां भी देती रही। महिला के गुस्से से पुलिसकर्मी इतने डर गए कि उन्होंने उस गाड़ी के शीशे में लगी काली फिल्म को भी नहीं उतारा।
नजीराबाद थाना के प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार में काली फिल्म लगी थी, जिसे हटवाने पर महिला द्वारा विरोध किया गया था। महिला पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।