नई दिल्ली। आप ने नवजोत सिंह सिद्धू पर गुरुवार को पलटवार किया और आरोप लगाया कि उनकी राजनीतिक पार्टी ‘आवाज ए पंजाब’ आरएसएस की बी.टीम है। आप ने साथ ही कहा कि बादल परिवार पर उनका हमला एक विषयांतरण है क्योंकि उनका असली निशाना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं।
आप के पंजाब सह प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि नई पार्टी बनाकर क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने सिद्धू ने अंतत: यह स्वीकार कर लिया है कि उनकी मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा है।
सिंह ने कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू के संवाददाता सम्मेलन ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आरएसएस की बी.टीम है। हम शुरू से ही उनको लेकर संदेहास्पद थे। वह पहले चाहते थे कि भाजपा अकेले ही चुनाव लड़े लेकिन जब यह संभव नहीं हुआ तो वह आरएसएस के आशीर्वाद से उससे अलग हो गए।' सिद्धू ने गत महीने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनकी आप से बात हुई लेकिन यह सफल नहीं हुई। (भाषा)