Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कपिल मिश्रा की धुनाई, रोते हुए बाहर आए...

हमें फॉलो करें कपिल मिश्रा की धुनाई, रोते हुए बाहर आए...
नई दिल्ली , बुधवार, 31 मई 2017 (15:03 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री कपिल शर्मा के साथ बुधवार को विधानसभा में हाथापाई की गई। उल्लेखनीय है कि कपिल मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित आप अन्य नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं। 
 
बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी से निलंबित कपिल मिश्रा की आप के विधायकों ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उन्हें विधानसभा के विशेष सत्र से बाहर निकाल दिया गया। कपिल रोते हुए विधानसभा से बाहर निकले। आप विधायकों की हरकत पर सवाल उठाते हुए कपिल ने कहा कि क्या भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना गुनाह है। 

webdunia
कपिल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविन्द को दिल्ली और वहां की जनता की कोई चिंता नहीं है। 300 करोड़ के दवाई घोटाले के कागज सामने रखे थे और केजरीवाल हंस रहे थे। वे कितने गंभीर हैं, इससे पता चलता है। 
 
आप नेतृत्व को चुनौती देते हुए मिश्रा ने कहा कि कितने भी गुंडे भेज दो, मैं तुम्हारे भ्रष्टाचार का खुलासा करके रहूंगा। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के इशारे पर मेरी पिटाई की गई। मुझ पर लातें चलाई गईं। मिश्रा ने कहा कि मैं भगतसिंह की मूर्ति के सामने खड़ा हूं, इस तरह की गुंडागर्दी से डरने वाला नहीं हूं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंक अकाउंट में पोर्टेबिलिटी की सुविधा, ये मिलेंगे फायदे