Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गायक अभिजीत पर छेड़छाड़ का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें गायक अभिजीत पर छेड़छाड़ का आरोप
मुंबई , शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015 (11:10 IST)
मुंबई। बॉलीवुड के पार्श्वगायक अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ यहां एक समारोह में एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह कथित घटना गुरुवार रात मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित लोखंडवाला में एक समारोह के दौरान हुई। अभिजीत समारोह में एक आयोजक के तौर पर उपस्थित थे जबकि महिला को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।
ओशीवारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुभाष खानविलकर ने कहा कि जब कार्यक्रम चल रहा था तब महिला (दर्शकों की कतारों के बीच) खड़ी हो गई और उसकी वजह से पीछे बैठे लोगों को आगे मंच नजर नहीं आ रहा था। लोगों ने हल्ला करना शुरू किया लेकिन जब उसने नहीं सुना तो अभिजीत ने पहल करके उसे बैठने के लिए कहा।

खानविलकर ने पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से कहा ‍कि महिला जिस जगह खड़ी थी, उसे वहां से हटाने की कोशिश में अभिजीत ने कथित तौर पर उसे गलत तरीके से छुआ और पकड़ा।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 504 (शांति भंग करने के लिए उकसावे के इरादे से जान-बूझकर अपमान करना) और 34 के तहत शुक्रवार तड़के गायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। खानविलकर ने हालांकि बताया कि जब तक पुलिस प्राथमिक जांच पूरी नहीं कर लेती तब तक गायक को तत्काल समन भेजने की जरूरत नहीं है।

संपर्क करने पर अभिजीत ने एक टेक्स्ट संदेश में कहा कि उनके खिलाफ शिकायत हिन्दू विरोधी ताकतों ने दर्ज कराई है जिन्हें वे अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करना होता है। पुलिस और सुरक्षाकर्मी अपना काम करते हैं। बिना बुलाए आ जाना और शोर मुख्य कारक होता है।

गायक ने कहा कि हमसे हर कोई खुश है, क्योंकि हम हमारी पूजा में सबका मनोरंजन करते हैं, लेकिन मुख्य बात यह है कि हम इस हिन्दू दुर्गा पूजा में हिन्दू ताकतों, आतंकवादी खतरों तथा तोड़फोड़ को लेकर अवगत थे।

पूर्व में अभिजीत इस साल मई में तब विवादों में घिरे थे, जब उन्होंने ट्वीट की श्रृंखला में कहा था कि सड़कें कारों और कुत्तों के लिए हैं, न कि लोगों के सोने के लिए। यह ट्वीट अभिजीत ने वर्ष 2002 के 'हिट एंड रन' मामले में अभिनेता सलमान खान को दोषी ठहराए जाने के बाद किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi