Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक
मुम्बई , गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (09:12 IST)
मुम्बई। अनुपम खेर का ट्विटर एकाउंट हैक होने के एक दिन बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन के ट्विटर हैंडल की निजता भी सलामत नहीं रही। बयालीस वर्षीय अभिनेता के सत्यापित ट्विटर एकाउंट पर तुर्की और अंग्रेजी में कई ट्वीट साझा किए गए। उसमें तुर्की झंडे का विशेष प्रतीक भी है।
 
तुर्की के पाकिस्तान समर्थित बदमाश समूह अयिलदिज टिम ने बच्चन के हैंडल का नाम बदलकर JuniorBachchan से JuniorBachchana कर दिया है।
 
ट्विटर सपोर्ट ने उनके हैंडल पर ट्वीट किया है कि टीम इस मुद्दे के समाधान में लगी है और टीम प्रभावित एकाउंटधारकों से सीधा संवाद करेगी।
 
मंगलवार को अनुपम खेर के अलावा, पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, भाजपा महासचिव राम माधव, राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता के टि्वटर एकाउंटों को इसी समूह ने हैक किया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिनेता जीतेंद्र पर रिश्तेदार ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप