Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

असामान्य बच्‍चे को लोगों ने बनाया 'भगवान', पिता परेशान...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Abnormal baby असामान्य बच्‍चा
, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (17:25 IST)
जालंधर। जालंधर-लुधियाना राजमार्ग पर सतलुज नदी के किनारे स्थित फिल्लौर में असामान्य चेहरे वाले एक बच्चे को आसपास के लोगों ने 'भगवान' बना दिया है, जिससे वहां मत्था टेकने और मन्नत मांगने वालों की भीड़ लगी रहती है। हालांकि बच्चे के पिता इससे इत्तेफाक नहीं रखते, लेकिन दबाव के कारण लोगों की बात उन्हें माननी पड़ती है।
 
जालंधर जिले के फिल्लौर के जगतपुरा इलाके में रहने वाले एक दिहाड़ी मजदूर कमलेश का बेटा तथा असामान्य चेहरे वाला नौ साल का प्रांशू आसपास के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोगों का मानना है कि वह भगवान का अवतार है और मन्नत पूरी करता है। इसलिए उसके घर लोगों की भीड़ एकत्र हो जाती है।
 
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले कमलेश कुमार ने कहा, नौ साल के बेटे प्रांशू का जन्म से ही सिर बड़ा है। आंखें लंबी तथा कम खुलने वाली हैं। चेहरा चपटा है। उसकी इस असामान्य आकृति के कारण लोगों ने उसे भगवान बना दिया है। 
 
कमलेश ने कहा, लोग माथा टेकने और मन्नत मांगने आते हैं और अगर मैं मना कर दूं तो उनकी भीड़ घर पर एकत्र हो जाती है। इस कारण मुझे प्रत्‍येक गुरुवार को स्कूल से उसकी छुट्टी करानी पड़ती है। मैं उसे गुरुवार को सड़क के किनारे पेड़ के नीचे बैठा देता हूं। लोग वहां आते हैं मन्नत मांगते हैं और जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है वह चढ़ावा भी चढ़ा जाते हैं।
 
कमलेश कहते हैं, जब प्रांशू छोटा था तो मैंने सीतापुर में उसे डॉक्‍टर को दिखाया था। डॉक्टर भी कहने लगे कि ले जाओ इसे यह भगवान का रूप है और जालंधर में बड़े डॉक्टरों के पास जाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि उसके पास आने वाले लोगांे में कोई न कोई ऐसा होगा जो उसकी जांच कराने में हमारी मदद करेगा क्योंकि पैसे के अभाव में हम आज तक दोबारा किसी भी डाक्टर के पास नहीं गए हैं। 
 
कमलेश कहते हैं, सर्कस वालों समेत कई अन्य लोग पैसे का लालच दिखाकर कुछ दिनों के लिए बच्चा मांगते हैं। मुझे परेशान भी करते हैं। जिस तरह लोग प्रांशू के लिए आते हैं उससे मैं भी कभी-कभी सोचने लगता हूं कि सच में वह भगवान ही तो नहीं है? 
 
वे बताते हैं, प्रांशू के चार और भाई बहन हैं। इनमें से तीन बिलकुल सामान्य हैं जबकि प्रांशू का बड़ा भाई भी उसकी तरह ही दिखता है। पूछने पर उन्होंने बताया, लगभग तीन साल पहले हम पति-पत्नी अपने काम पर प्रांशू को ले गए। वहां लोग उसकी तरफ आकर्षित होने लगे। एक दिन एक महिला मन्नत पूरा होने की बात करते हुए घर तक आ गई। उसके बाद से यह सिलसिला चल पड़ा है। 
 
पहले कम लोग आते थे, अब बड़ी तादाद में लोग आते हैं। इस बारे में फिल्लौर के एसडीएम अमरजीत सिंह बैंस ने कहा, प्रशासन की जानकारी में यह मामला नहीं है और हम किसी भी तरह अंधविश्वास का समर्थन नहीं करते। स्कूल से छुट्टी करवाकर ऐसा करना गंभीर मामला है। प्रशासन इसकी जांच कर बच्चे को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा दिलवाएगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार