श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस गृह मंत्रालय के मार्फत पाकिस्तान उच्चायुक्त से संपर्क कर उन्हें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्बू दुजाना का शव ले जाने को कहेगी।
यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तानी उच्च आयोग को कश्मीर घाटी में मारे गए किसी आतंकी के शव को लेकर दावा पेश करने को कहा जाएगा।
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) मुनीर खान ने बताया कि वह अपने पुलिस मुख्यालय को एक पत्र लिखेंगे, जो नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्च आयोग के समक्ष मामला उठाने के लिए गृह मंत्रालय से संपर्क करेगा।
मुनीर खान ने कहा, 'हम भारत में पाकिस्तान के उच्च आयोग से अब्बू दुजाना का शव वापस ले जाने को कहेंगे।' जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने कल दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक योजनाबद्ध तरीके से चलाए अभियान में अब्बू दुजाना को मार गिराया था।
वह जहां छुपा हुआ था उस घर में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह खुद को कराची का निवासी बताता था।