Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एबीवीपी का विद्यार्थियों का स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित

हमें फॉलो करें एबीवीपी का विद्यार्थियों का स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित
, बुधवार, 1 मई 2024 (13:38 IST)
Sikkim Professional University: सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का सिक्किम प्रांत का विद्यार्थियों का स्नेहमिलन समारोह का आयोजन सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के सेमीनार हॉल में 30 अप्रैल को उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ABVP के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान थे।
 
चौहान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सिक्कम प्रांत से आए विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एबीवीपी के कार्यक्रमों को, नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने रोजगारोन्मुख शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं अनेक महापरुषों के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उनसे सीखने का आह्वान किया।
 
उन्होंने शोध कार्यों पर बल देते हुए कहा कि हमें हर कार्य पूर्ण दक्षता के साथ करना चाहिए एवं उस कार्य की समाज में पूर्ण भागीदारी निभाई जानी चाहिए। कार्यक्रम के इसी क्रम में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एबीवीपी के विभिन्न पदाधिकारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधिकारी, अध्यापकों, प्राध्यापकों, कर्मचारीगणों ने भाग लिया।
webdunia

बैठक में एबीवीपी की आगामी विभिन्न गतिविधियों के संदर्भ में विचार विमर्श एवं मंथन किया गया एवं बैठक में सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं आगामी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चौहान का खादा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
 
कार्यक्रम एवं बैठक में आए क्षेत्रीय संगठन मंत्री अपांगशु शेखर शील, सिक्किम प्रांत के एबीवीपी के अध्ययक्ष गणेश नियोपैनी, सिक्किम प्रांत के संगठन मंत्री पृथ्वी राणा, सिक्किम प्रांत के एबीवीपी के पूर्व अध्यक्ष, डॉ. दुर्गामनी ढकाल, सिक्किम के एबीवीपी के वाइस प्रेसिडेंट प्रोफेसर महेंद्र सिंह सेवदा, सीएयू रानीपूल गैंगटोक के प्रोफेसर राकेश कुमार, सिक्किम युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, प्रोफेसर लक्ष्मण शर्मा, प्रोफेसर ज्योति प्रकाश तमंग, प्रोफेसर भोज कुमार आचार्य, प्रोफेसर प्रदीप त्रिपाठी, प्रोफेसर नेणू पंत का सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने खादा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न विवि, महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों से आए विद्यार्थियों का भी विवि की ओर से सम्मान किया गया।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?