Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

हमें फॉलो करें दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वलसाड , मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (00:15 IST)
Gujarat Crime News : गुजरात पुलिस ने वलसाड जिले में 19 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल जाट देश के 4 राज्यों में कई हत्याओं में शामिल रहा है। राहुल बहुत अधिक यात्राएं करता था और अपना ठिकाना बदलता रहता था।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गुजरात पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल जाट देश के 4 राज्यों में कई हत्याओं में शामिल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 नवंबर को 19 वर्षीय एक युवती का शव उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के निकट पटरी पर मिला, जिसके बाद शुरू हुई जांच के सिलसिले में हरियाणा के रोहतक के रहने वाले राहुल जाट को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक उस दिन शाम को वह ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी उस पर पीछे से हमला किया गया, उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही राहुल ने तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला की लूटपाट के बाद हत्या कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा, राहुल जाट को रविवार रात स्थानीय और रेलवे पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में वलसाड के वापी रेलवे स्टेशन की पार्किंग से पकड़ा गया। राहुल बहुत अधिक यात्राएं करता था और अपना ठिकाना बदलता रहता था। हमने पाया है कि वह कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर लूट और हत्या के कम से कम चार मामलों में शामिल है।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा, अपनी गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले उसने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (तेलंगाना में) के पास एक महिला से लूटपाट की और ट्रेन में उसकी हत्या कर दी थी। अक्टूबर में उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी।
उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उस पर कर्नाटक के मुल्की में एक ट्रेन यात्री की हत्या का भी आरोप है। वाघेला ने बताया कि राहुल के खिलाफ हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात