Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगीराज में अच्छे दिन, 3 रुपए में नाश्ता, 5 रुपए में मिलेगा खाना

हमें फॉलो करें योगीराज में अच्छे दिन, 3 रुपए में नाश्ता, 5 रुपए में मिलेगा खाना
लखनऊ , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (09:32 IST)
लखनऊ। यूपी सरकार गरीबों, मजदूरों, रिक्शा चालकों, कम सैलरी पाने वालों, नौकरीपेशा लोगों को 3 रुपये में नाश्ता और 5 रुपए में खाना खिलाएगी। अन्नपूर्णा भोजनालय के नाम से शुरू होने वाली इस योजना का मसौदा तैयार हो चुका है। इसे राज्य के सभी 14 नगर निगमों में पीपीपी मॉडल के तहत शुरू किया जाएगा।
 
नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, योजना के तहत गाजियाबाद में 20, लखनऊ में 28, कानपुर में 28 और गोरखपुर में 18 कैंटीन पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर खुलेंगी। कुल 275 कैंटीन खोलने पर 153.59 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
 
खबर के अनुसार अगर कोई व्यक्ति नाश्ता, लंच और डिनर इस कैंटीन से करेगा तो उसकी जेब से 13 रुपए खर्च होंगे, जबकि इसकी लागत 48 रुपए आएगी। इस तरह बाकी बचे 35 रुपए सरकार और कैंटीन चलाने वाला मिलकर चुकाएगा।
 
कैंटिंग में यह प्राप्त करने के लिए आपको प्रीपेड टोकन लेना होगा। यह टोकन आधार से जुड़ा होगा और 1 से 7 दिन तक वैलिड होगा। इस टोकन को रिचार्ज कराए जा सकेंगा। यह कार्ड या टोकन सभी अन्नपूर्णा कैंटीन में मान्य होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईएएस अवनीश कुमार बने योगी के प्रधान सचिव