Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभिनेता अरमान कोहली गिरफ्तार, NCB ने की 12 घंटे पूछताछ

हमें फॉलो करें अभिनेता अरमान कोहली गिरफ्तार, NCB ने की 12 घंटे पूछताछ
, रविवार, 29 अगस्त 2021 (11:05 IST)
ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने अभिनेता अरमान कोहली से 12 घंटे तक पूछताछ की।

एनसीबी मुंबई ने आबकारी अधिनियम की कई धाराओं में अभिनेता अरमान कोहली पर केस दर्ज किया है। ड्रग्स मामले में एनसीबी मुंबई जब्त कोकीन को मुंबई लाने के लिए इस्तेमाल किए गए मार्ग और लिंकेज का पता लगा रही है। साथ ही अन्य तस्करों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

बीते दिन शनिवार को हुई छापेमारी में अरमान कोहली के घर से ड्रग्स बरामद हुए हैं, जिसके बाद उन्हें एनसीबी के दफ्तर ले जाया गया था और एनसीबी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की।

इससे पहले एनसीबी ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित के घर छापेमारी की थी और वहां से एमडी और चरस जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए थे। उन्हें 30 अगस्त तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठाणे में कोविड-19 के 240 नए मामले, 3 मरीजों की मौत