Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभिनेत्री पर यौन हमला करने वाला मुख्य आरोपी हिरासत में

हमें फॉलो करें अभिनेत्री पर यौन हमला करने वाला मुख्य आरोपी हिरासत में
कोच्चि , गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (20:56 IST)
कोच्चि। लोकप्रिय मलयाली अभिनेत्री का अपहरण करने और यौन हमला करने के मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी और उसके सहयोगी वीपी विजेश को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे एर्नाकुलम के स्थानीय अदालत भवन  में आत्मसमर्पण पहुंचे। छ: दिन पहले हुई इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया था।
एर्नाकुलम के पुलिस महानिरीक्षक विजयन ने बताया कि हमने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हमने पुलिस की तैनाती शहर में की थी। वे आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे। समाचार चैनल पर चले विजुअल में दिखाया गया है कि दोनों आरोपी जब एर्नाकुलम के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की इमारत में समर्पण करने के लिए भोजनावकाश के समय अपराह्न 1 बजकर 10 मिनट पर प्रवेश करने वाले थे, पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया।
 
आरोपियों के वकीलों का पुलिस को इमारत में प्रवेश करने और हिरासत में लेने से रोकने का प्रयाश व्यर्थ रहा। पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए अलुवा पुलिस क्लब ले गई। वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने उनके मुवक्किल को अदालत कक्ष से जबरन हिरासत में लिया।
 
पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से हैमलेट पहन कर प्रवेश अदालत कक्ष में प्रवेश किया। केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन ने कल कहा था कि आरोपियों को पकड़ने की हर कोशिश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
राज्य में गृह विभाग भी संभाल रहे मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि पुलिस की कार्रवाई उपयोगी रही है,वहीं विपक्षी दलों का आरोप है कि गुनाहगारों की गिरफ्तारी में देरी इस बात का सीधा संकेत है कि उन्हें संरक्षण मिल रहा है। अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर उसकी कार में घुसकर आरोपियों ने दो घंटे तक यौन हमला किया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सियासी दलों के नेताओं के बयानों की बाढ़