Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आतंकवाद के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू : आदित्यनाथ

हमें फॉलो करें आतंकवाद के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू : आदित्यनाथ
गोरखपुर , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (07:07 IST)
गोरक्षपीठाधीश्वर एवं गोरखपुर के सांसद महन्त योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा 'सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन' में 38 पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने से आतंकवाद के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
योगी ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा देश की जनता को दिए गए 'उचित समय पर उचित कार्रवाई' सर्वथा उपयुक्त अभियान है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने, बंकर एवं कई कैम्प ध्वस्त होने से अब आंतकवाद के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के लिए एक नासूर बन चुका है। पिछले 70 वर्ष के अपने जीवन में पाकिस्तान ने दुनिया को लहूलुहान ही किया है। दुनिया में कहीं भी कोई छोटी-बड़ी आतंकी वारदाते होती हैं तो उसका सूत्र पाकिस्तान या उसके द्वारा पोषित आतंकवाद को ही जाता है। ऐसे आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है।
 
महन्त योगी ने कहा कि पाकिस्तान आज भी दुनिया के तमाम दुर्दान्त आतंकियों का शरणस्थली बना है जो खुलेआम मानवता विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद पाकिस्तान दुनिया में किसी प्रकार की गुहार लगाये तो यह हास्यास्पद ही होगा।
 
योगी ने कहा कि उड़ी में भारतीय सेना के 18 जवानों के शहीद होने, देश के विभिन्न आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान की सक्रिय भूमिका को देखते हुए सर्जिकल स्ट्राइक आपरेशन आज की मांग थी। भारतीय सेना के जवानों ने 38 से अधिक आतंकवादियों को मारकर पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर नियंत्रण रखने की चेतावनी दी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय सेना की कमांडो कार्रवाई, देश ने 'दिवाली' से पहले मनाई 'दिवाली'