Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

झारखंड में भूख से आदिवासी की मौत, नहीं था राशन कार्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें झारखंड में भूख से आदिवासी की मौत, नहीं था राशन कार्ड
, शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (14:45 IST)
फाइल फोटो

रामगढ़ (झारखंड)। झारखंड के रामगढ़ जिले में 40 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति की पत्नी ने दावा किया कि भूख के चलते उसके पति की मौत हो गई। महिला के अनुसार, उसके पास राशन कार्ड नहीं था, जिससे वे राज्य सरकार की सार्वजनिक वितरण योजना के तहत सब्सिडी वाले अनाज प्राप्त कर पाते।

आदिम बिरहोर आदिवासी से ताल्लुक रखने वाले राजेंद्र बिरहोर की गुरुवार को मांडू खंड के नवाडीह गांव में मौत हो गई। नवाडीह गांव यहां से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बहरहाल, जिला अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है और कहा कि बिरहोर की मौत बीमारी के चलते हुई।

बिरहोर की पत्नी शांति देवी (35) ने बताया कि उसके पति को पीलिया था और उसके परिवार के पास इतना पैसा नहीं था कि वे उसके लिए डॉक्टर द्वारा बताया गया खाद्य पदार्थ और दवाई खरीद सकें। शांति ने बताया कि उसके परिवार के पास राशन कार्ड नहीं था, जिससे वे राज्य सरकार की सार्वजनिक वितरण योजना के तहत सब्सिडी वाले अनाज प्राप्त कर पाते।

छह बच्चों का पिता बिरहोर परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसे हाल में यहां के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। मांडू के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार गुप्ता ने आदिवासी व्यक्ति की भूख से मौत की बात से इनकार किया है।

उन्होंने कल बिरहोर के घर का दौरा किया और दावा किया कि बिरहोर की मौत बीमारी के चलते हुई। बीडीओ ने स्वीकार किया कि परिवार के पास राशन कार्ड नहीं था। उन्होंने शांति देवी को अनाज और परिवार के लिए 10000 रुपए दिए। उन्होंने कहा, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि उनके परिवार का नाम सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी युक्त राशन पाने वालों की सूची में क्यों नहीं दर्ज था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बढ़ी ग्लैन मैक्सवेल की मुश्किल, सामने आया यह नया विवाद