Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'ऋणमाफी' पर शिवसेना ने लगाया भाजपा पर यह आरोप...

हमें फॉलो करें 'ऋणमाफी' पर शिवसेना ने लगाया भाजपा पर यह आरोप...
, सोमवार, 3 जुलाई 2017 (20:13 IST)
मुंबई। शिवसेना ने सोमवार को अपने सहयोगी दल भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने महाराष्ट्र में कृषि ऋणमाफी के फैसले का श्रेय शिवसेना से छीनने की कोशिश की है। शिवसेना ने यह भी कहा कि श्रेय छीनना अब राजनीतिक विचारधारा का हिस्सा बन गया है।
 
शिवसेना किसानों के मुद्दे पर अकसर भाजपा को निशाना साध चुकी है। उसने सरकार से किसानों का ऋण माफ करने की अपील की थी। पिछले माह, महाराष्ट्र में किसानों ने ऋणमाफी समेत विभिन्न मांगों को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए अभियान छेड़ा हुआ था। इसके बाद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के 30 जून 2016 तक के लंबित ऋण माफ करने की घोषणा की थी।
 
शिवसेना ने पार्टी मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा कि आज नफा और नुकसान को ध्यान में रखकर राजनीति खेली जाती है। लोगों को उलझाने के लिए योजनाएं लाई जाती हैं। इस बात पर शोध करने की जरूरत है कि गरीबी हटाओ (योजना) या अच्छे दिन का क्या हुआ? ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छे दिन के नारे का इस्तेमाल व्यापक स्तर पर किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओवैसी की मोदी को चुनौती, ये देश जितना तेरा उतना मेरा भी...