Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कैसा है अहमदाबाद का मौसम?

हमें फॉलो करें भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कैसा है अहमदाबाद का मौसम?
, शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (08:56 IST)
India Pakistan match : गुजरात के अहमदाबाद में आज भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का महामुकाबला होगा। दोनों ही टीमें इस हाईवोल्टेज मैच के लिए तैयार है। आज सुबह से अहमदाबाद का मौसम पूरी तरह साफ नजर आ रहा है।
 
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद का उच्चतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। मैच के दौरान शहर में बारिश की संभावना बेहद कम है। यहां 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
 
अहमदाबाद का मौसम साफ है और प्रशंसकों को भी उम्मीद है कि इस मुकाबले के दौरान बारिश ना हो। हाल में श्रीलंका में खेले गए एशिया कप में भी दोनों देशों के बीच एक मैच बारिश में धुल गया था।

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने पहले 14 और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में बादल छाए रहने के बीच हल्की बारिश के पूर्वानुमान जताया था। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम, केरल में वर्षा की संभावना