Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलनाडु उपचुनाव के लिए AIADMK प्रत्याशी घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिलनाडु उपचुनाव के लिए AIADMK प्रत्याशी घोषित
, बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (12:24 IST)
चेन्नई। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नैत्र कषगम (AIADMK) ने दो सीटों- विक्रवंदी और नानगुनेरी के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

एआईएडीएमके समन्वयक पन्नीरसेलवम और सह-समन्वयक के. पलानी स्वामी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि विक्रवंदी सीट से एमआर मुथामिझसेलवन एवं नानगुनेरी सीट से रेड्डियरपत्ती वी. नारायण को उम्मीदवार बनाया है।

विक्रवंदी सीट पर डीएमके विधायक के निधन के कारण चुनाव हो रहे हैं, जबकि नानगुनेरी सीट कांग्रेस विधायक एच. वसंत के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई है। दोनों ही सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा की मुश्किलें बढ़ी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में