Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शशिकला की सुविधाओं पर सवाल उठाने वाले आईपीएस का तबादला

Advertiesment
हमें फॉलो करें शशिकला की सुविधाओं पर सवाल उठाने वाले आईपीएस का तबादला
, सोमवार, 17 जुलाई 2017 (15:16 IST)
बेंगलुरू। शहर की जेल में एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला को विशेष सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए डीआईजी (जेल) का सोमवार को तबादला कर दिया। इस मामले का खुलासा एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ही कुछ दिनों पहले किया था।
ट्राफिक विंग में तबादले के बाद मामले पर बोलते हुए डी. रूपा ने कहा कि मुझे अभी तक नोटिस की कॉपी नहीं मिली है। नोटिस की कॉपी मिलने के बाद ही वे कोई प्रतिक्रिया दे सकेंगी। विदित हो कि एक वरिष्ठ आईपीएस ने पिछले सप्ताह उनके वरिष्ठों को एक रिपोर्ट पेश की थी। 
 
इस रिपोर्ट में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद शशिकला पर आरोप लगाया था कि परम्पराना अग्रहर सेंट्रल जेल में उन्हें वीआईपी का दर्जा मिला हुआ है और उनके लिए एक विशेष किचन काउंटर भी बनाया गया है। उनका कहना था कि इस कांड के पीछे उच्चाधिकारों को 'दो करोड़ की रिश्वत' खाए जाने की भी चर्चा हो रही है।
 
पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मुख्यमं‍त्री सिद्धरमैया को एक उच्च स्तरीय जांच करवाने का आदेश देना पड़ा। इस रिपोर्ट से जहां सरकार की किरकिरी हुईं, वहीं रूपा के बॉस, डीजीपी (जेल) एचएसएन राव ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें ऐसी कोई रिपोर्ट मिली है। रूपा की विवादास्पद रिपोर्ट में सरकार और  उनके पक्ष में राज्य सरकार को उनकी आचरण के आचरण पर स्पष्टीकरण देना पड़ा।
 
जहां पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इसे कानूनों के खिलाफ बताया है तो राज्य के बिजली मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्हें दंडित करने के इरादे से उनका ट्रांसफर नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं,  लेकिन किसी भी अधिकारी को मीडिया में जाने की अनुमति नहीं है।
 
अपनी एक रिपोर्ट में रूपा ने आरोप लगाया था कि वीके शशिकला को अनुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एचएसएन राव का नाम लिया जा रहा है। विदित हो कि रूपा ने एक चार पेजी रिपोर्ट में कहा कि स्टाम्प पेपर घोटाले के अबदुल करीम तेलगी को भी ऐसी ही सुविधाएं दी गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आपको पता है व्हाट्‍सएप में जुड़े ये तीन नए फीचर्स