रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस अपने यहां यातायात पुलिस और अन्य फील्ड कर्मचारियों को स्वदेश में विकसित ‘एसी’ हेलमेट देगी। यह हेल्मेट 10,000 पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी में राहत देगा।
छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने बताया कि अभी हम पायलट परियोजना के तौर पर ऐसे दो हेलमेट का प्रयोग करेंगे। अगर इस परियोजना का सही परिणाम आता है तो हम सभी फील्ड कर्मचारियों को यह देने पर विचार करेंगे। खास तौर से उनको जो यातायात या सुरक्षा ड्यूटी में हैं।
हेलमेट का प्रभाव जांचने के लिए अवस्थी ने खुद हेलमेट पहना। उनका कहना है कि करीब 10,000 पुलिस अफसर भीषण गर्मी में काम करते हैं। उनके लिए यह कारगर हो सकता है।