Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धुंध ने बढ़ाई दिल्ली की परेशानी, वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर

हमें फॉलो करें धुंध ने बढ़ाई दिल्ली की परेशानी, वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर
, बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (14:19 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पर धुंध का साया लगातार जारी है और बुधवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 416 था। सीपीसीबी के अनुसार, मंगलवार को एक्यूआई 414 था, जो सोमवार के एक्यूआई 397 से खराब था।
 
एक्यूआई अगर 0-50 के बीच है तो उसे ‘अच्छा’ माना जाता है, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘सामान्य’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है। अगर एक्यूआई 500 से ऊपर है तो उसे ‘गंभीर और आपातकालीन’ श्रेणी में माना जाता है।
 
एक्यूआई 5 मुख्य प्रदूषकों को ध्यान में रखता है- 10 माइक्रोमीटर (पीएम10) से कम व्यास वाले पदार्थ, पीएम2.5, ओजोन (ओ3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (एनओ2) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ)। एक्यूआई मूल्य जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य की चिंता भी उतनी ही बढ़ जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूरोपीय संघ के सांसदों के कश्मीर दौरे पर शिवसेना नाराज, उठाए सवाल