Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विमान हाइजैक का फर्जी ई-मेल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

हमें फॉलो करें विमान हाइजैक का फर्जी ई-मेल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
हैदराबाद , गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (17:33 IST)
हैदराबाद। पुलिस ने एक विमान को हाइजैक करने की संभावित कोशिश के बारे में मुंबई पुलिस को फर्जी ई-मेल भेजने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (कार्यबल) बी लिम्बा रेड्डी ने  कहा कि वम्शी कृष्णा को विमान को हाइजैक करने के खतरे के बारे में मुंबई पुलिस आयुक्त को फर्जी मेल भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु पुलिस तथा सीआईएसएफ को विमान को हाइजैक करने की संभावित कोशिश के बारे में सूचना मिली भी थी जिसके बाद 16 अप्रैल को मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
 
सीआईएसएफ महानिदेशक ओपी सिंह ने तब कहा था कि इन हवाई अड्डों पर सुरक्षा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है और प्रोटोकॉल बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने कहा था कि अंत में यह ई-मेल फर्जी निकल सकता है, लेकिन जांच पूरी होने तक तीनों हवाई अड्डों पर हाईजैक जैसी स्थिति से बचने के लिए सभी सुरक्षा अभ्यास किए गए हैं। मुंबई पुलिस को शनिवार रात को कृष्णा द्वारा भेजा गया ई-मेल मिला था। कृष्णा ने अपने आपको हैदराबाद की एक महिला बताया था।
 
महिला ने छ: लोगों की एक-दूसरे से की गई बातचीत सुनने का दावा किया था जिसमें वे कह रहे थे कि सभी 23 लोग यहां से बंट जाएंगे और तीन शहरों में विमान में सवार होंगे और विमानों को हाइजैक करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अज्ञात महिला ने ई-मेल में लिखा था कि उसने जो सुना वह सच हो भी सकता है और नहीं लेकिन उसने प्रशासन को इसके बारे में सूचना देना जरूरी समझा, क्योंकि एक नागरिक होने के नाते उसे ऐसा लगता है कि यह करना उसका कर्तव्य है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक मई से डेस्टिनेशंस बसों का संचालन शुरू करे दिल्ली सरकार