Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वायुसेना अधिकारी पर हमला, आईकार्ड छीना, सरेआम हुई पिटाई

हमें फॉलो करें वायुसेना अधिकारी पर हमला, आईकार्ड छीना, सरेआम हुई पिटाई
नई दिल्ली , रविवार, 23 अप्रैल 2017 (14:20 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक भारतीय वायुसेना अधिकारी से लोगों के एक समूह ने उस समय मारपीट और लूटपाट की, जब अधिकारी की मोटरसाइकिल लोगों की कार से रगड़ खाते हुए आगे निकल गई। आरोपियों ने उनका आईडी कार्ड एवं उनकी मोटरसाइकिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र भी छीन लिया।
 
 
पुलिस ने रविवार को बताया कि इस संबंध में वायुसेना अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि वायुसेना अधिकारी से मारपीट की जा रही है।
 
तुगलकाबाद में तैनात सुजॉय कुमार सिकंदर ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल को उनकी मोटरसाइकिल एक कार से रगड़ खाते हुए आगे निकल गई। इसके बाद कार ने बत्रा अस्पताल के निकट महरौली बदरपुर रोड पर मोटरसाइसिल से आगे निकलकर उन्हें रोका। दो व्यक्ति कार से बाहर निकले और उन्होंने सिकंदर और उनके सहकर्मी को पीटना शुरू कर दिया।
 
सिकंदर ने कहा कि इस बीच एक अन्य कार वहां आई और सड़क बाधित होने को लेकर उस कार का चालक बहस करने लगा।
पुलिस ने बताया कि तीन लोगों ने इसके बाद सिकंदर को खींचा और उनका आईडी कार्ड एवं उनकी मोटरसाइकिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र छीन लिया।
 
इनमें से एक आरोपी मालवीय नगर में दुग्ध आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करता है। एक आरोपी वसंत विहार के एक क्लब में बाउंसर है और एक अन्य महरौली के एक होटल में स्टोरकीपर के रूप में काम करता है। उन्होंने कहा कि लूटे गए सामान को बरामद कर लिया गया है और दो कारें जब्त की गई हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में भाजपा का 'मिशन 150'