Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजीत जोगी की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस में दिल्ली ले जाए गए

हमें फॉलो करें अजीत जोगी की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस में दिल्ली ले जाए गए
रायपुर , बुधवार, 30 मई 2018 (09:39 IST)
रायपुर। सांस लेने में तकलीफ महसूस करने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अजीत जोगी को मंगलवार रात रायपुर के एक निजी अस्पताल से एयर एंबुलेंस में दिल्ली - एनसीआर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। 
 
रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल के संचालक और चिकित्सक संदीप दवे ने बताया कि पिछले सप्ताह निमोनिया की शिकायत के बाद जोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
 
दवे ने बताया, 'जोगी की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था। हालांकि, आज शाम सांस लेने में शिकायत के बाद उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें एअर एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल भेजा गया है।' 
 
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता सुब्रत डे के मुताबिक जोगी को अस्पताल से रायपुर हवाईअड्डा सड़क मार्ग से लाया गया गया। एयर एंबुलेंस ने रात करीब पौने ग्यारह बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण आज शाम जोगी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी।
 
डे ने बताया कि इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया और यह तय किया गया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भेजा जाएगा। 
 
उन्होंने बताया जोगी की पत्नी और कांग्रेस विधायक रेणु जोगी भी उनके साथ एयर एंबुलेंस में थे, जबकि उनके बेटे और विधायक अमित जोगी और बहु ऋचा जोगी एक अन्य विमान से पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडोनेशिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, हीरोज सिमेट्री में शहीदों को दी श्रद्धांजलि