Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेंगू से पीड़ित हैं महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, घट रहे हैं प्लेटलेट्स

हमें फॉलो करें Ajit Pawar
, बुधवार, 1 नवंबर 2023 (11:06 IST)
Ajit Pawar health update : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछले चार दिनों से डेंगू से पीड़ित होने के बाद बुखार और कमजोरी से ग्रस्त हैं। उनके प्लेटलेट्‍स की संख्‍या घट रही है। उन्हें आराम करने की जरूरत है।
 
राकांपा अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने डॉ संजय कपोटे के साथ संवाददाताओं से कहा कि उपमुख्यमंत्री की प्लेटलेट्स और सफेद रक्त कोशिकाएं घट रही हैं।
 
कपोटे ने कहा कि वह पिछले तीन-चार दिनों से डेंगू से पीड़ित हैं। उन्हें बुखार तथा काफी कमजोरी है और उन्हें आराम की जरूरत है।
 
बुधवार को सोनोग्राफी के साथ उनके प्लेटलेट्स की जांच की जाएगी। चिकित्सक ने बताया कि इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए या नहीं। पवार (64) मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे।
 
इससे पहले राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने रविवार को बताया था कि पवार को डेंगू हो गया है, उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है और अगले कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar News: नवंबर माह के प्रथम दिन सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट