Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुलायम की बैठक में रो पड़े अखिलेश यादव

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुलायम की बैठक में रो पड़े अखिलेश यादव
लखनऊ , सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (11:57 IST)
समाजवादी पार्टी में चरम पर पहुंची अंतर्कलह के बीच मुलायमसिंह द्वारा सोमवार को बुलाई गई बैठक में बोलते-बोलते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रो पड़े।
अत्यंत ही भावुक मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी (मुलायमसिंह यादव) मुझे हटाना चाहें तो हटा दें, लेकिन साजिश करने वालों को बेनकाब किया ही जाना चाहिए। नेताजी ने ही अन्याय के सामने खड़ा होना सिखाया है। अमरसिंह ने कहा था कि अक्टूबर में बड़ा बदलाव आएगा। नेताजी मेरे पिता और गुरु दोनों हैं। मैं उनके आदेशों की अवहेलना क्यों करूंगा? नेताजी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया।
 
यादव ने कहा कि नेताजी अन्याय के सामने आप ने खड़े होना सिखाया। पार्टी में लगातार साजिश हो रही है तो मैं कैसे बर्दाश्त करता। बाहर के लोग परिवार तोड़ने में लगे हैं। नेताजी की हर योजना को मैंने लागू किया। नेताजी कहें तो मैं इस्तीफा देने को भी तैयार हूं।
 
उन्होंने कहा कि रामगोपाल के कहने से किसी मंत्री को नहीं बर्खास्त किया। बहुत सारे लोग परिवार में  मतभेद पैदा कर रहे हैं। वह रथयात्रा भी चलाएंगे और स्थापना दिवस भी मनाएंगे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी मेरे गुरू हैं। उनसे ही मैंने राजनीति सीखी है और उनके बताए रास्ते पर चलता रहा हूं। नेताजी से उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। अंत में उन्होंने कहा कि सीमा से बाहर आकर यदि मैंने कोई बात कही हो तो माफ कर दीजिएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेन्द्र मोदी आज काशी को देंगे सौगात, महोबा में करेंगे रैली को संबोधित