Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटों को लेकर अखिलेश यादव ने मोदी व जेटली को लिखा पत्र

हमें फॉलो करें नोटों को लेकर अखिलेश यादव ने मोदी व जेटली को लिखा पत्र
लखनऊ , शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (16:14 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम तथा दवा की दुकानों पर 500 और 1,000 के पुराने नोटों की स्वीकार्यता को कम से कम 30 नवंबर तक बढ़ाने का अनुरोध किया।

 
मुख्यमंत्री द्वारा ‘ट्विटर’ पर साझा किए गए इन पत्रों का मजमून एक ही है। इसमें उन्होंने कहा है कि अब भी बहुत बड़ी आबादी अपनी चिकित्सीय आवश्यकताओं के लिए निजी क्षेत्र पर निर्भर है। ऐसे में 500 और 1,000 के नोटों का चलन गत 8 नवंबर को अचानक बंद किए जाने से खासकर निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। कई मरीजों के लिए यह स्थिति जानलेवा भी हो रही है।
 
उन्होंने पत्र में कहा कि आपसे अनुरोध है कि आप तत्काल हस्तक्षेप करके निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और दवा की दुकानों में 500 और 1,000 रुपए के नोटों की स्वीकार्यता कम से कम 30 नवंबर तक बढ़ाने के आदेश दें ताकि नए नोटों की उपलब्धता की स्थिति सामान्य होने तक गरीबों और आम जनता को कम से कम चिकित्सा एवं उपचार के लिए परेशान न होना पड़े। 
 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि केंद्र सरकार ने 500 और 1,000 रुपए के नोटों का चलन बंद करने में जल्दबाजी की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घबराएं नहीं, आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित है : वित्त मंत्रालय