Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अखिलेश-शिवपाल में फिर सुलह, होगी मंत्रियों की वापसी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अखिलेश-शिवपाल में फिर सुलह, होगी मंत्रियों की वापसी...
लखनऊ , मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (10:09 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले सपा में जारी वर्चस्व की लड़ाई लगता है कि फिलहाल थम गई है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश ने मुलायम परिवार में सुलह का संकेत देते हुए चाचा शिवपाल समेत बर्खास्त किए गए चारों मंत्रियों को मंत्रिमंडल में वापस लेने का फैसला किया। 
 
सुत्रों के अनुसार चारों मंत्रियों शिवपाल सिंह यादव, नारद सिंह समेत चारों मंत्रियों को जल्द ही मंत्रिमंडल की शपथ दिलाई जाएगी।

शिवपाल सिंह यादव ने भी कहा कि अब सब कुछ ठीक है। उन्होंने दोबारा मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि नेताजी जो कहेंगे वो मंजूर होगा। 

इन चारों को रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, इससे नाराज सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने अखिलेश का समर्थन करने वाले अपने भाई रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया। 
 
इस बीच सपा नेता अमरसिंह ने आनंद बाजार पत्रिका को दिए साक्षात्कार में रामगोपाल यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें नपुंसक करार किया। उन्होंने कहा कि बाप बेटे की बीच झगड़ा कराकर मुझे क्या मिलेगा। रामगोपाल ने भी अमरसिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि खोटे सिक्के ने असली को बाहर किया। उन्होंने कहा कि पैसे के बल पर चुनाव नहीं जीते जा सकते।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइरस मिस्त्री : आश्चर्यजनक रहा परदे पर आना-जाना