Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक शराबी पकड़ो, 100 रुपए इनाम पाओ...

हमें फॉलो करें एक शराबी पकड़ो, 100 रुपए इनाम पाओ...
, शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (16:43 IST)
सूरत। गुजरात में यूं तो शराबबंदी है, लेकिन शराबियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने अनूठी योजना बनाई है। इस योजना के तहत शराबियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को नकद इनाम दिया जाएगा। 
 
दक्षिण गुजरात के आईजी जीएस मलिक के निर्देशानुसार एक शराबी को पकड़ने पर पुलिसकर्मी 100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। यह योजना सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड और डांग जिलों के लिए है।
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात में तो शराबबंदी है लेकिन यहां के लोग दमन-दीव जाकर शराब पीते हैं और रात को अपने घरों की ओर लौटते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों को गुजरात की सीमा पर ही पकड़ लिया जाता है। इसी के मद्देनजर इस बार नववर्ष के मौके पर शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए आईजी मलिक ने इस तरह का कदम उठाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JIO सबसे तेज, लगातार दसवें महीने अव्वल