Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉर्बेट पार्क और राजाजी टाइगर रिजर्व में अलर्ट, वनकर्मियों के अवकाश 5 जनवरी तक रद्द

हमें फॉलो करें कॉर्बेट पार्क और राजाजी टाइगर रिजर्व में अलर्ट, वनकर्मियों के अवकाश 5 जनवरी तक रद्द

एन. पांडेय

, रविवार, 11 दिसंबर 2022 (20:54 IST)
नैनीताल। आगामी क्रिसमस और नए साल को देखते हुए वनकर्मियों के अवकाश 5 जनवरी तक रद्द कर दिए गए हैं। कॉर्बेट पार्क और राजाजी टाइगर रिजर्व में तो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।कॉर्बेट की दक्षिणी सीमा पर अति संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी गई है। वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं।

कॉर्बेट निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क की अति संवेदनशील दक्षिणी सीमा पर स्थित रेंजों में प्रत्येक दिन संवेदनशील स्थानों पर गश्त की जाएगी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बैरियर आदि स्थानों पर सघन तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान में डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर, ड्रोन, हाथी का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

कालागढ़ वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत वन आरक्षियों के 3 दल बनाकर प्रतिदिन कॉर्बेट के दक्षिणी सीमा में सघन गश्त और निगरानी कार्य कराया जाएगा। होटल और रिसॉर्ट के ध्वनि प्रदूषण पर निगरानी रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि अथवा अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नए साल के मौके पर शिकारी राजाजी टाइगर रिजर्व में दाखिल होकर हिरण, काकड़, जंगली सूअर जैसे वन्यजीवों का शिकार न कर सकें, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने सभी अधिकारियों, वनकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। साथ ही गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat : 40 MLA पर क्रिमिनल केस, BJP के 1 विधायक रेप केस में आरोपी, ADR की रिपोर्ट में खुलासा