Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एलन समूह के इंदौर स्थित 3 कोचिंग सेंटरों पर आयकर का छापा

हमें फॉलो करें एलन समूह के इंदौर स्थित 3 कोचिंग सेंटरों पर आयकर का छापा
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित एक कोचिंग संस्थान (एलन समूह) के 3 ठिकानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई की है।
 
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि राजस्थान आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी गुरुवार सुबह कार्रवाई के लिए यहां पहुंचे थे। इस दल ने इंदौर के आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एलन समूह के रणजीत हनुमान मंदिर रोड स्थित कोचिंग सेंटर, तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित कोचिंग सेंटर और एक अन्य सेंटर पर छापामार कार्रवाई शुरू की है।
 
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने एलन समूह के राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कोचिंग सेंटरों के साथ ही चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, पूना आदि शहरों के कोचिंग सेंटरों पर एकसाथ कार्रवाई की है। एलन समूह मेडिकल, आईआईटी, इंजीनियरिंग सहित सभी तरह की प्रवेश परीक्षाओं की विद्यार्थियों को कोचिंग देता है।
 
एलन समूह ने प्रारंभ में राजस्थान के कोटा में एक इंस्टीट्यूट खोला और बाद में जयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों में सेंटर्स स्थापित किए। आयकर विभाग कई माह से समूह के व्यावसायिक व्यवहारों पर नजर रखे हुए था। विभाग ने कर अपवंचन के संदेह के आधार पर इस समूह पर छापामार कार्रवाई की है। छापे की कार्रवाई अभी जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौरी जमीं पर भारत की इंग्लैंड पर 10 विकेट से धमाकेदार जीत