Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

AAP विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का बड़ा एक्शन, 3 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें AAP विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का बड़ा एक्शन, 3 गिरफ्तार
नई दिल्ली , शनिवार, 11 नवंबर 2023 (20:06 IST)
Amanatullah Khan  AAP MLA  Money Laundering  : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
 
एजेंसी ने पिछले महीने ओखला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक खान (49) के विभिन्न परिसरों पर छापे मारे थे।
 
सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनकी पहचान तुरंत ज्ञात नहीं हो पाई है।
 
एजेंसी ने आरोप लगाया था कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के जरिये बड़ी मात्रा में धन अर्जित करके उसका इस्तेमाल अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में किया।
 
एजेंसी ने दावा किया कि यह छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती और 2018 से 2022 के दौरान अमानतुल्ला खान के बोर्ड का अध्यक्ष रहने के दौरान बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर अवैध व्यक्तिगत लाभ से संबंधित मामले में की गई थी।
 
एजेंसी ने कहा कि सीबीआई की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतें खान के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का आधार बनीं। एजेंसियां


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कनाडा में सिख और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कहा- वारदात गैंगवार का नतीजा