rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमरनाथ श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े तीन लाख के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amarnath pilgrimage
श्रीनगर , शनिवार, 22 अगस्त 2015 (12:44 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ के मार्ग में रुक-रुककर बारिश होने तथा बादल छाए रहने के बावजूद बालताल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर से श्रद्धालुओं का नया जत्था हिमलिंग के दर्शनों के लिए शनिवार को रवाना हो गया। यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े तीन लाख को पार कर गई है।


यात्रा नियंत्रण कक्ष से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा मार्ग में रातभर बारिश होने के बाद बादल छाए हुए हैं लेकिन यात्रा सुचारु रूप से चल रही है तथा बालताल आधार शिविर से शनिवार सुबह 24 महिलाओं, 2 साधुओं और 1 बच्चे सहित 161 श्रद्धालु रवाना हुए हैं। 16 किलोमीटर लंबी यात्रा तय करने के बाद दोपहर बाद वे गुफा पहुंचेंगे।

उधर नुनवान पहलगाम आधार शिविर से 250 से अधिक श्रद्धालु आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। इस दल में 51 महिलाएं और 50 साधु मौजूद हैं। उधर दर्शनों के बाद विभिन्न ठहराव स्थलों में रुके श्रद्धालुओं ने भी लौटना प्रारंभ कर दिया है।

59 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के 51 दिन तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालु हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। इस बीच हिम शिवलिंग का पिघलना शुरू हो गया है लेकिन श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi