Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिग बॉस के ऑडीशन में जा रहे सपा यूथ ब्रिगेड अध्‍यक्ष अमित जानी का एक्‍सीडेंट

हमें फॉलो करें बिग बॉस के ऑडीशन में जा रहे सपा यूथ ब्रिगेड अध्‍यक्ष अमित जानी का एक्‍सीडेंट
, शनिवार, 19 अगस्त 2017 (15:29 IST)
उत्तरप्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी शनिवार को बिग बॉस के ऑडीशन में शामिल होने जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर उनकी स्‍कॉर्पियो का भीषण एक्‍सीडेंट हो गया है। अपने विवादित बयानों और कामों के लिए पहचाने जाने वाले अमित जानी की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि उनके पीएसओ की मौत हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव अमित जानी के साथ हुई दुर्घटना की खबर सुनते ही लखनऊ से रवाना हो गए हैं।
 
बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है। जिसमें एक की मौत हो गई है वहीं तीन लोग बुरी तरह घायल हैं। घायलों को मथुरा के नयति अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अमित जानी जब तीन अन्‍य साथियों के साथ अपनी स्‍कॉर्पियो से एक्‍सप्रेस वे पर आ रहे थे तो मथुरा के थाना सुरीर इलाके में अचानक कार का टायर फट गया और कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई।
 
गौरतलब है कि अमित जानी पर जेएनयू के छात्र नेता कन्‍हैया कुमार पर हमले के मामले में जेल भी भेजा जा चुका है। वहीं, मायावती द्वारा लखनऊ में लगाई गई उनकी मूर्तियों को तोड़ने में भी अमित जानी का हाथ था। अमित का ऐसे कई अन्‍य विवादित मामलों से भी नाता रहा है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गूगल सर्च में अब वीडियो प्रिव्यू